SGS Gayatri Mahavidyalaya

welcomes you

Our aim

Providing knowledge and intellectual progress of students

Our Mission

Development and preservation of moral values

Our Vision

Raising students to become ideal citizens

Mr. Vinod Kumar Singh Chairman

Our vision is based on hard work, open communication, a strong emphasis on team work and a high level of responsibility. This visionary culture allows and emphasises

Yagya Bhushan Singh Managing Director

We believe that the gift of education never dries out. We believe that creating an environment where knowledge can be imparted to humanity would be the best medium.

Admission Enquiry Form

About Us

इस महाविद्यालय के संस्थापक/मुख्य ट्रस्टी श्री विनोद कुमार सिंह जी एवं उनके पुत्र सहायक ट्रस्टी श्री यज्ञ भूषण सिंह उर्फ विद्या भूषण सिंह के अथक प्रयासों के पिरणाम स्वरूप अपनी पर म पूज्यनीय माता शिव मुन्नी देवी व परम आदरणीय पिता श्री गया सिंह व साध्वी पत्नी संजना सिंह की स्मृति में, इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा की ज्योति जगाने हेतु महाविद्यालय की आधारशिला दिनांक 03.03.2015 को रखी गयाी।

यह महाविद्यालय जिला मुख्यालय लखीमपुर-खीरी से लगभग 50 कि.मी. की दूरी पर ढखेरवा-निघासन मार्ग के मध्य रकेहटी में स्थित है। जिसका उद्देश्य क्षेत्र के होनहार छात्र/ छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान कर उन्हें मानव मूल्यों व रोजगार के योग्य बनाकर स्वायत्तता प्रदान करना है। यह महाविद्यालय ट्रस्ट द्वारा विवेक बुद्धि एवं सिद्धियों की आदिशक्ति माँ गायत्री को समर्पित करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार सिंह जी एवं सह अक्ष्यक्ष श्री यज्ञ भूषण सिंह जी इस क्षेत्र के उज्जवल भविष्य के लिए अनवरत तत्पर हैं।


Prayers

वह शक्ति हमें दो दया निधे,
कर्तव्य मार्ग पर डट जावें।
पर सेवा पर उपकार में हम,
जगजीवन सफल बना जावें।
हम दीन-दुःखी निबलों विकलों के,
सेवक बन संताप हरें,
जो हैं अटके भूले भटके,
उनको तारे, खुद तर जावें।
छल, दम्भ, द्वोष, पाखण्ड, झूठ
अन्याय से निस दिन दूर रहें।
जीवन हो शुद्ध सरल अपना,
सुचि प्रेम सुधा रस बरवावे।
निज आन मान मर्यादा का
प्रभु, ध्याान रहे, अभिमान रहें,
जिस देश भूमि में जन्म लिया
बलिदान उसी पर हो जावें।
वह शक्ति हमें दो दया निधे,
कर्तव्य मार्ग पर डट जावें।

Recent News