About College

इस महाविद्यालय के संस्थापक/मुख्य ट्रस्टी श्री विनोद कुमार सिंह जी एवं उनके पुत्र सहायक ट्रस्टी श्री यज्ञ भूषण सिंह उर्फ विद्या भूषण सिंह के अथक प्रयासों के पिरणाम स्वरूप अपनी पर म पूज्यनीय माता शिव मुन्नी देवी व परम आदरणीय पिता श्री गया सिंह व साध्वी पत्नी संजना सिंह की स्मृति में, इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा की ज्योति जगाने हेतु महाविद्यालय की आधारशिला दिनांक 03.03.2015 को रखी गयाी।

यह महाविद्यालय जिला मुख्यालय लखीमपुर-खीरी से लगभग 50 कि.मी. की दूरी पर ढखेरवा-निघासन मार्ग के मध्य रकेहटी में स्थित है। जिसका उद्देश्य क्षेत्र के होनहार छात्र/ छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान कर उन्हें मानव मूल्यों व रोजगार के योग्य बनाकर स्वायत्तता प्रदान करना है। यह महाविद्यालय ट्रस्ट द्वारा विवेक बुद्धि एवं सिद्धियों की आदिशक्ति माँ गायत्री को समर्पित करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार सिंह जी एवं सह अक्ष्यक्ष श्री यज्ञ भूषण सिंह जी इस क्षेत्र के उज्जवल भविष्य के लिए अनवरत तत्पर हैं।

यह महाविद्यालय सामाजिक, नैतिक अध्यात्मिक, व बौद्धिक गुगों का विकास व संवर्धन करने के लिए स्वतः लक्ष्यबद्ध है। छात्र/छात्राओं को निकट भविष्य में उच्च शिक्षा के साथ-साथ एक विशिष्ट आजीविका मार्ग निर्देशन कार्यक्रम को संगठित करने के लिए महाविद्यालय प्रतिबद्ध है। तथा विभिन्न छात्रों से भारत के कल के नेत्त्व कर्ताओं को विकसित करने के लिए महाविद्यालय कटिबद्ध है।