Chairman's Desk

Vinod Kumar Singh , Chairman/ Trustee
P.G.(Philosophy), B.Ed. ,945667653,7703070095

मेरे हृदय में महाविद्यालय का बीजारोपण युगतीर्थ शान्ति कुन्ज हरिद्वार में हुआ जोकि हमारा गुरूद्वारा भी है यह परमपवित्र युगतीर्थ ऋषिकेश मार्ग पर हरिद्वार में स्थित है। परम पूज्य गुरूदेव एवं परम वंदनीया माता जी की वैसे तो विस्तृत योजनायेंह ै उनमें से मुख्य मेरी समझ में यह है ‘‘धरती पर स्वर्ग का अवतारण एवं मनुष्य में देवत्व का उदय परम पूज्य गुरूदेव अक्सर कहा करते थे कि बच्चों एक ही संकट सभी संकटों की जननी है वह है आस्था संकट।

हर क्षेत्र में आस्था अर्थात विश्वास का संकट है वास्तव में देखा जाये तो विश्व की सबसे छोटी सामूहिक इकाई परिवार है परिवार को लिया जाय तो वहाँ आज के समय में माता-पिता में पिता-पुत्र में भाई-भाई में एक दूसरे पर विश्वास नही रह गया। इसी। तरह समाज राष्ट्र एवं विश्व में यह संकट विभिन्न रूपों में छाया हुआ है।

गुरूदेव ने इस आस्था संकट निवारण के लिए एक योजना दी ‘‘विचार क्रान्ति योजना’’ ‘‘विचारों के माध्यम से’’ इस आस्था संकट को दूर किया जा सकता है ‘‘उल्टे को उलट कर सीधा करना है’’मन्दिरों, मसिजदों, गुरूद्वारों, चर्चो, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अगर हम सकारात्मक सृजनात्मक विचार दे सके तो यह सहम सभी का विश्व की मानवता को एक महान सहायोग होगा।

आइये महाविद्यालय की तरफ चलते हैं। हम एक इण्टर कालेज भी चालाते है हमें यह जानकारी है कि बहुत से छात्र छात्रायें क्षेत्र से बाहर जाकर आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। यहाँ अभी तक मात्र एक महाविद्यालय था वह क्षेत्र की सभी छात्र-छात्राओं का उच्च शिक्षा में प्रवेश नही ले सकता है और वहां विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय भी नहीं है।

कामर्स एवं विज्ञान के छात्र/छात्राओं को कला लेना पड़ता था या वांछित विषय नहीं मिल पाते थे इस विवशता को देख कर हमारा मन खिन्न रहता था। माँ गायत्री प0 पूूज्य गुरूदेव वन्दनीया माता जी भगवान राम के महासेवक महाभक्त बजरंग बली की कृपा से इस विचार को क्रियान्वित करने की शक्ति हुआ। हमें अनवरत आप सबका सहयोग मिलता रहा तो इस क्षेत्र के भावी सभी छात्र छात्राओं से वादा करता हूँ कि आप सबको बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी क्षेत्र के सभी छात्र/छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान खिलती रहे।