Admission Procedure

छत्रपति शाहू जी महराज विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2016-17 से लागू नवीन व्यवस्था के अन्तर्गत स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाअें में प्रवेश के इच्छुक अभयर्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.kanpuruniversity.org पर Web Registration Number (WRN) जनरेट करने की व्यवस्था की गयी है जिसका विस्तृत विवरण निम्ननत् है-

  • विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लिंक Generate Web Registration Numberउपलब्ध होगा, जिसके माध्यम से अभ्यार्थियों कोWeb Registration Number (WRN) जनरेट करने हेतु आवेदन करना होगा।

  • उक्त लिंक पर क्लिक करके सर्वप्रथम अभ्यार्थियों द्वारा अपना संक्षिप्त विवरण जैसे-नाम. पिता का नाम माता का नाम, आवेदन की कक्षा, जनमतिथि, जाति श्रेणी एवं मोबाइल नम्बर फीड किया जायेगा।

  • अभ्यर्थी द्वारा उक्त सूचना सब्मिट करने के उपरान्त Login Id स्क्रीन पर उपलब्ध हो जायेगा तथा उसके मोबाइल पर एक One Time Password (OTP) होगा जिसका प्रयोग करते हुये अभ्यर्थी द्वारा आगे की प्रक्रिया सम्पन्न की जायेगी।

  • Login Page पर Login Id सब्मिट करने के उपरान्त अगली स्क्रीन पर अभ्यर्थी को अपने शैक्षणिक विवरण, पत्राचार/स्थायी पता एवं विवरण फीड करने होंगे तथा अपनी पासपोर्ट साइज फोटोहस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करने होगे।

  • उपरोक्तानुसार सभी विवरण सब्मिट होने के उपरान्त अभ्यर्थी को 10 अंकीय एक नम्बर स्क्रीन पर दर्शित होगा जिसे Web Registration Number (WRN) कहा जायेगा।

  • अभ्यर्थी स्क्रीन पर उपलब्ध Print Options द्वाराWeb Registration Number (WRN) आवेदन का प्रिन्ट आउट प्राप्त कर अपने प्रवेश-आवेदन (Admission Forn) के साथ संलग्न करते हुये शिव मुन्नी देवी गया सिंह संजना सिंह गायत्री महाविद्यालय रकेहटी-खीरी में जमा करेंगे।

  • Web Registration Number (WRN) जनरेट करने की उपरोक्त प्रक्रिया में एक मोबाइल नम्बर अधिकतम 02 Web Registration Number (WRN) जनरेट हेतु प्रयुक्त किया जा सकेगा।